Bareilly News : हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में पेड़ से लकड़ी तोड़ते समय ग्रामीण हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव भगवती पुर निवासी 32वर्षीय बुद्धसेन पुत्र पातीराम रविवार की शाम को खाना बनाने के लिए पेड़ पर सूखी लकड़ी तोड़ने के लिए चढ़े थे पेड़ पर लकड़ी तोड़ते समय पेड़ के ऊपर गुज़र रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया बुद्धसेन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
परिजनों ने बताया बुद्ध सेन की शादी नहीं हुई थी 12 साल से अपने बहनोई के घर के पास में झोपड़ी डाल कर रह रहे थे।खाना बनाने के लिए लकड़ी तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे हाई टेंशन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़