Bareilly News : शादी में आये ग्रामीण की सड़क दुर्घटना में मौत

बरेली (अशोक गुप्ता )- शादी समारोह में शामिल होने आए ग्रामीण बारात घर के अंदर पैदल जाते समय चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया

घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने घायल को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया रास्ते मे जाते समय मौत हो गई परिवार बाले बरेली बापस आकर जिला अस्पताल ले कर पहुँचे डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा । जिला बदायू के थाना बिल्सी के गांव गोसाई भेहटा निवासी 32 बर्षीय नेत्रपाल गुप्ता पुत्र नत्थू लाल गुप्ता अपने ममेरे साले सचिन गुप्ता की शादी 20 फरवरी को थी शादी में शामिल होने बरेली हारूनगला आए थे सचिन गुप्ता की शादी थाना बारादरी क्षेत्र के कर्मचारी नगर के पास दिशा गार्डन में थी नेत्रपाल गुप्ता शाम को पैदल बारात घर में जा रहा था । तेज रफ्तार आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद गाड़ी भाग गई नेत्रपाल गुप्ता गम्भीर घायल हो गए घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नेत्रपाल के हालत ज्यादा खराब होने पर उसे डॉक्टर ने दिल्ली के लिए रेफर कर दिया रास्ते मे जाते समय मौत हो गई बरेली बापस आकर जिला अस्पताल ले कर पहुँचे डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया। और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।