Bareilly news : उत्तराखंड परिवार, बरेली कु महिमा का सम्मान किया

बरेली। उत्तराखंड परिवार, बरेली के द्वारा आज समाज की आज उस बालिका को सम्मानित किया जो बालिका आज समस्त बच्चों के आर्दश की मिसाल कायम कर रही है।

धन्य है कु महिमा के माता पिता श्रीमती एव श्री शैलेन्द्र साह जी जिन्होंने अपनी जीविटता का परिचय देते हुये स्वय हिम्मत दिखाई और अपनी बच्ची के मन मे भी उमंग की लहर उत्पन्न कर समाज के लिये एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर सबको प्रेरित किया श्री साह के शब्दो यदि मनुष्य चाहे तो कोई भी कार्य असम्भव नही हो सकता सब हमारी मनोदशा सुदृढ़ होनी चाहिए। उत्तराखंड परिवार के सयोजक अमित पन्त द्वारा बताया गया काफी समय से कु महिमा को सम्मानित करने एक मंच के माध्यम से प्रयास चल रहा था लेकिन कोविड के चलते जो सम्भव नही हो पा रहा है लेकिन भविष्य मे कु महिमा और उनके परिवार को और भी अधिक अच्छी तरह सम्मानित किया जायेगा। श्री विनोद जोशी, सयोजक उत्तराखंड परिवार ने कहा हमे अपने समाज के साथ बरेली शहर निवासरत इस प्रकार के सभी बालक व बालिकाओं को सम्मानित करने का प्रयास करना होगा जो समाज के लिये एक उदाहरण हैं !

 

 

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !