bareilly News : क्लीनिक जाते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर घायल युवक की इलाज दौरान मौत
बरेली (अशोक गुप्ता )- घर से क्लीनिक जाते समय 31 जनवरी को विलय धाम के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज दौरान उसकी मौत हो गई । परिजनों ने बताया थाना सीबीगंज के पिंक सिटी कॉलोनी निवासी ललित पाली 22 वर्षीय पुत्र कमल राम 31 जनवरी को घर से अपने क्लीनिक के लिए फतेहगंज पश्चिमी जा रहा था विलय धाम के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे ललित पाली गंभीर रूप से घायल हो गया घायल ललित पाली को निजी अस्पताल में भर्ती कराया उसकी लाश दौरान रात मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ललित तीन बहने दो भाई हैं मां धन देवी का स्वर्गवास हो चुका है । ललित पाली के शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा ।