Bareilly News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा बैठक में जरी, राईस, मेन्था, कृषि से जुड़े स्टेकहोल्डर्स, एक्सपोर्टर्स, एसोसियेशन के अध्यक्ष/सदस्यों एवं सभी अधिकारीगण का स्वागत किया। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि ‘‘डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी‘‘ बरेली का अनन्तिम डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट एक्शन प्लान का पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन तैयार किया गया है।

प्रेजेन्टेशन सभी सम्मानित सदस्यगण एवं स्टेकहोल्डर्स, एसोसियेशन्स के समक्ष पावर प्वाईंट प्रस्तुतीकरण करते हुए डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट एक्शन प्लान हेतु प्रस्तावित उत्पादों-जरी, मेन्था, बोनलेस मीट एवं राईस के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं उसमें एक्सपोर्ट का डाटा, टारगेट मार्केट एवं एचएसएन कोड एवं एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के संबंध में एक्शन प्लान बताये गये।

सह अध्यक्ष श्री रमेश वर्मा, उप निदेशक, डीजीएफटी द्वारा सुझाव दिया कि इन चारों उत्पादों में हम किन्हीं एक या दो पर ध्यानाकर्षण कर सकते हैं जिससे इस दिशा में किये जा रहे प्रयास में सफलता मिले एवं जनपद के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सुविचारित डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान को अन्तिम रूप दिये जाने हेतु सबके सुझाव प्राप्त किये जा सकें।

श्री वर्मा द्वारा बताया गया कि जिस भी उत्पाद को हम चुनें उसमें वैरियेशन की बहुत आवश्यकता है जैसे श्री लंका में चाय का उत्पाद भारत से कम है किन्तु उनका निर्यात ज्यादा है क्योंकि उनके चाय के उत्पाद में वैरियेशन अधिक है। इसी प्रकार मेन्था का एक्सपोर्ट अन्य उत्पादों के मुकाबले अधिक है किन्तु मेन्था में भी वैरीयेशन की आवश्यकता है स्विटजरलैण्ड की कंपनियों में कई वैरियेशन हैं। जहां हम एचएसएन कोड-8-10 पर रूक गये हैं अमेरिका 14 डिजिट तक चला गया है। श्री वर्मा द्वारा बताया गया कि ई-कॉमर्स के माध्यम से एक ऐसी बेबसाईट बनायी जाये जिसमें निर्यात से संबंधित सभी विभाग सम्मिलित हों एवं उनका कान्ट्रेक्ट नं0 उपलब्ध हो। निर्यातक द्वारा कोई भी समस्या होने पर उस बेबसाईट के द्वारा जानकारी पायी जा सके।

श्री नेहाल सिंह, मै0 पवित्र मेन्था द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा किसानों से डायरेक्ट परचेज किया जाता है एवं डायरेक्ट एक्सपोर्ट है 30-40 देशो के लोग विजिट कर चुके हैं। सीओ-2 एक्सट्रेक्शन यूनिट की आवश्यकता है जिससे मेन्था का निर्यात बढ़ने की अधिक सम्भावना है। मिलेट कुछ एरिया में होता है। यह एक नया पोटेन्शियल है। श्री वर्मा द्वारा बताया गया कि स्टेकहोल्डर्स द्वारा एक्सपोर्टस में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। श्री वर्मा द्वारा सभी की समस्याओं का निदान किया गया।

श्री सुदीप राजगढ़ैया ने अवगत कराया कि ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे- अलीबाबा, इण्डियामार्ट द्वारा बायर से सम्पर्क हो जाता है एवं आर्डर्स मिल जाते हैं। उनके द्वारा वेबसाईट बनाकर ऑनलाईन मार्केटिंग की सुविधा दिये जाने का अनुरोध किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

#allrightsmagazine #bareillynrws #export_promotion_committee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: