Bareilly News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न
बैंकवार मत्स्य पालकों के लम्बित किसान क्रेडिट कार्ड विवरण की सूची शीघ्र उपलब्ध करायें – जिलाधिकारी
बरेली, 18 अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज मत्स्य विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिये कि बैंकवार मत्स्य पालकों के लम्बित किसान क्रेडिट कार्ड विवरण की सूची अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक को शीघ्र उपलब्ध करायें।

उन्होंने कहा कि मत्स्य पालकों ने किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन किया है, उन आवेदनों में प्राप्त के0सी0सी0 के प्रस्तावों एवं पूर्व से लम्बित प्रस्तावों को शीघ्र निस्तारित किया जाये।


दूर दराज से आये मत्स्य पालकों ने किसान क्रेडिट कार्ड बनने में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये कि शीघ्र समस्या का समाधान किया जाये।

सहायक निदेशक मत्स्य ने किसान क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता बताते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके द्वारा गरीब किसानों को फसल पैदा करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने सभी बैंकर्स से अपेक्षित सहयोग की आशा है।

बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य डॉ0 विभा लोहनी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री वी0के0 अरोड़ा, समस्त बैकर्स, मत्स्य पालक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन
