Bareilly news : भांजी की मौत में शामिल होने जा रहे मामा की बाइक ब्रेकर पर कूदने पर मामी गिरने से घायल
19 views Jun 29, 2022 बरेली पत्नी बच्चों के साथ युवक अपनी बहन के घर जा रहा था युवक ने बताया उसकी भांजी की मौत हो गई ।
सामिल होने मोटरसाइकिल से पत्नी बच्चों के साथ जा रहा था । रास्ते मे रामनगर के सामने ब्रेकर आ गया मोटरसाइकिल से गिर गई जिससे पत्नी गिर गई और घायल हो गई घायल को रामनगर सीएससी में भर्ती कराया गंभीर हालत होने पर डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बरेली जिला रामपुर के सिविल लाइंस विकास नगर कालोनी निवासी देवकी नंदन अपनी पत्नी सितू और बच्चों के साथ अपने घर से गांव बारीकला जा रहे थे बारीकला में उनकी भांजी की मौत हो गई थी उसमें शामिल होने जा रहे थे रामनगर के पास मोटरसाइकिल ब्रेकर पर कूद गई जिससे महिला सितू गिर गई महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को रामनगर सीएससी में भर्ती कराया गंभीर हालत होने पर डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।