Bareilly News : थाना सिरौली पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
#bareillypolice #ssp_bareilly #uppolice
प्रेस नोट दिनाँक 30.08.2023 थाना सिरौली जनपद बरेली।
थाना सिरौली पुलिस द्वारा एक बैग जिसमे चांदी के कुछ जेवरात व दो हजार रुपये चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना सिरौली पुलिस टीम द्वारा जनता के सहयोग से आज दिनांक 30.08.2023 को दो अभियुक्तगण 1.अंसार पुत्र अब्दुल हमीद ग्राम नयागांव सिरसा इन्यातपुर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद 2.बुन्दू पुत्र रियाजुद्दीन ग्राम गेन्डाजूर बगवाड़ा थाना स्यौहारा जनपद बिजनौर को समय 12.00 बजे चांदी के कुछ जेवरात व दो हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सिरौली पर मु0अ0स0 243/23 धारा 379/411 आईपीसी पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः- 1.अंसार पुत्र अब्दुल हमीद ग्राम नयागांव सिरसा इन्यातपुर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद। 2. बुन्दू पुत्र रियाजुद्दीन ग्राम गेन्डाजूर बगवाड़ा थाना स्यौहारा जनपद बिजनौर।
बरामदगी का विवरणः- 2,000 रुपये, एक जोड़ी पायल सफेद धातु , एक खडुआ सफेद धातु व एक हसली सफेद धातु
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन