Bareilly news : मुरादाबाद मंडल के रेलवे स्टेशनों को उड़ा देने की धमकी।
बरेली रुड़की रेलवे स्टेशन पर प्राप्त रेलवे स्टेशन देने की धमकी के बाद पूरे मंडल की पुलिस सक्रिय हो गई है।
बरेली में जीआरपी आरपीएफ और सिविल पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एसपी रेलवे , एसपी सिटी, आरपीएफ और जीआरपी द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल दस्ते द्वारा चेकिंग अभियान को चलाया गया। एसपी रेलवे अपर्णा गुप्ता ने कहा कि रुड़की रेलवे स्टेशन पर पत्र प्राप्त हुआ है जिसने कैरियर ऑर्गनाइजेशन द्वारा मुरादाबाद अनुभाग के रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है कि आखिर यह पत्र किसके द्वारा भेजा गया है। अपर्णा गुप्ता ने कहा कि यह सघन चेकिंग अभियान पूरे मुरादाबाद अनुभाग में अभी निरंतर जारी रहेगा और पूरे मुरादाबाद अभियान में यह चेकिंग अभियान चल रहा है। हां आज चलाए गए बरेली जंक्शन पर अभियान में सिबिल पुलिस के साथ बरेली एसपी सिटी रविंद्र कुमार , एसपी रेलवे अपर्णा गुप्ता , बम निरोधक दस्ता , डॉग स्क्वायड के साथ यह अभियान चलाया गया।