Bareilly News : थीम्स टेक्नोलॉजी देगी सॉफ्टवेयर का सम्पूर्ण ज्ञान
बरेली। सॉफ्टवेयर बनाए वाली कम्पनी थीम्स टेक्नोलीजि बी सी ए और एम सी ए के छात्रों को सॉफ्टवेयर का पूर्ण ज्ञान देगी
ये जानकारी देते हुए कम्पनी की निदेशक प्रियंका अग्रवाल और जगतप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कम्पनी नक कार्यलय डी डी पुरम में है और उनका लक्ष्य नई टेक्नोलीजि से अवगतकराना है इस अवसर पर सुधा सक्सेना, नन्दा अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल भी उपस्थित रहे