Bareilly News : महिला ने अपने दामाद के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की घटना को दिया अंजाम
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली के थाना सीबीगंज लाइन क्षेत्र के पस्तोर गांव में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया।
महिला ने अपने दामाद के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। बीती 18 मार्च को पस्तोर में हरिशंकर का शव उसके घर में बांस से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने हरिशंकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में आज खुलासा कर दिया। हरिशंकर की पत्नी नन्ही ने अपने दामाद शंकर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। दरअसल हरिशंकर शराब पीने का आदी था और उसने अपने हिस्से की 22 बीघा जमीन बेंच दी थी। हरिशंकर अक्शर घर में लड़ाई झगड़ा करता रहता था। नन्ही के 6 बच्चे हैं। होली के दिन जब सब बच्चे होली मिलने के लिए गए हुए थे कुछ दिन हरिशंकर शराब पीकर घर में झगड़ा कर रहा था। घर में घर में नन्ही उसका दामाद शंकर मौजूद थे। नन्ही ने अपने दामाद शंकर के साथ मिलकर अपने पति हरि शंकर की गला दबाकर हत्या कर दी। हरिशंकर के शव को बांस के सहारे टांग दिया। पुलिस ने आज हत्या का खुलासा करते हुए नन्ही और शंकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आला कत्ल रस्सी भी बरामद की है। हरिशंकर के हत्या के जुर्म में पुलिस मृतक हरिशंकर के दामाद शंकर और उसकी पत्नी नन्ही को जेल भेज रही है। बाइट – रविंद्र कुमार, एसपी सिटी