Bareilly News : सर्व समाज संगठन ने की वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने की मांग।
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News:-The-Sarva-Samaj-Sanghatana-demanded-to-arrest-Wasim-Rizvi.
जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन। गरीब शक्ति दल ने भी वसीम रिजवी के खिलाफ दिया ज्ञापन
बरेली। सर्व समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफिज फैजान रजा खान के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री , शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी उन्होंने मदरसों पर जो आतंकवादी बनाने का आरोप लगाया है वह निहायत ही घिनौना बेबुनियाद है वसीम रिजवी को इस बात का सबूत देना चाहिए कि मदरसे में आतंकवादी पैदा होते हैं वसीम रिजवी ने दूसरा बयान दिया है कि बाबरी मस्जिद एक कलंक है इस कलंक को मिटा देना चाहिए सर्व समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा वसीम रिजवी खुद एक कलंक है वह मुसलमान नही काफिर है उनके द्वारा लगाए गए आरोप सब बे बुनियाद है मैं राष्ट्रपति से गुजारिश करता हूं कि उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाय ऐसे लोग समाज को तोड़ने का ।काम कर रहे हैं हिंदू मुस्लिम में भी दरार पैदा कर रहे हैं वसीम रिजवी का बयान मुस्लिम समाज के लिए बेहद अफसोस नाक है। गरीब शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज विकट ने भी सर्व समाज संगठन के साथ कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन दिया और कहा कि वसीम रिजवी का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने जो मदरसे पर आतंकवादी बनाने का आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ज्ञापन देने वालों में से एक जमील अहमद, जाहिद कादरी, जैनुल हसन, अरशद रजा, मुजाहिद कादरी, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित