Bareilly News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रदूषण विभाग की सिटी इंप्लीमेंटेशन कमेटी की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 

#allrightsmagazine #plantationdrive #dmbareilly

बरेली शहर के हाँट स्पॅाट एवं वृक्षारोपण हेतु स्थल चिन्हित किये जाने हेतु निर्देशित किया

बरेली, 17 जनवरी। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज प्रदूषण विभाग की सिटीइंप्लीमेंटेशन कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनकेप) परियोजना के तहत बरेली शहर की परिवेशीय वायु गुणता के सुधार हेतु पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा नगर निगम, बरेली को बरेली शहर की परिवेशीय वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु आवंटित धनराशि रू0 33 करोड़ के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि रू0 21.40 करोड़ के प्रस्तावित व्यय एवं परिवेशीय वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा जिलाधिकारी ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि श्री अरविन्द कुमार तथा कन्सलटेन्ट डॉ0 पुखराज साहू की उपस्थिति में की गयी।

जिलाधिकारी ने प्रभागीय निदेशक, वन एवं वन्य जीव प्रभाग, एस0पी0 ट्रैफिक पुलिस तथा उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बरेली शहर के अन्तर्गत हॉट स्पॅाट एवं वृक्षारोपण हेतु स्थल चिन्हित किये जाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने ने नगर निगम को आवंटित धनराशि को नियमानुसार व्यय किये जाने के निर्देश दिये। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि श्री अरविन्द कुमार तथा कन्सलटेन्ट डा0 पुखराज साहू द्वारा नगर निगम द्वारा विकसित किये जा रहे सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल साइट ग्राम सथरापुर एवं बाकरगंज, बरेली में किये जा रहे लिगेसी वेस्ट तथा राजेन्द्र नगर में स्थापित सी0ए0क्यू0एम0एस0 का निरीक्षण किया गया तथा की जा रही कार्यवाही से संतोष व्यक्त किया गया।

बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि प्राना पोर्टल पर बरेली शहर की परिवेशीय वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु किये जा रहे कार्यों को सतत रूप से प्रत्येक तीन माह में अपलोड किया जाना है तथा प्रदूषणकारी स्रोतों पर पाबंदी लगाए जाने एवं मॉनिटरिंग किये जाने हेतु एक मॉनिटरिंग सेल का गठन नगर निगम द्वारा किया जाना है। बैठक में आई0आई0ए0 के अध्यक्ष श्री तरुण भसीन द्वारा सीबीगंज औद्योगिक आस्थान में लगभग 08 बीघे में उपलब्ध पार्क में वृक्षारोपण कराये जाने हेतु सुझाव दिया गया तथा यह भी आश्वासन दिया गया कि लगाए गए वृक्षारोपण का रखरखाव आई0आई0ए0 द्वारा किया जायेगा।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम द्वारा केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार प्राना पोर्टल पर बरेली शहर की परिवेशीय वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु माइक्रोप्लान तैयार कर अपलोड किया गया है तथा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनकेप) परियोजना के अन्तर्गत आवंटित धनराशि का प्रयोग नगर निगम द्वारा मार्गों की मैकेनिकल स्वीपिंग, एन्टीस्मोग डस्ट गन, वाटर स्प्रिंकलर, कन्स्ट्रक्शन एण्ड डिमोलेशन प्लाण्ट की स्थापना, पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट विकसित किये जाने, पार्कों एवं ग्रीन स्पेस के रख-रखाव हेतु उपकरण एवं वाहनों की आपूर्ति, मुख्य चौराहों पर प्यूरिफायर लगाये जाने, सड़क गढ्ढा मुक्त किये जाने, अधिक डस्ट वाली सड़कों पर पौधारोपण तथा सोल्डर निर्माण, वर्टिकल गार्डन विकसित किये जाने एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम हेतु व्यय किया जाना प्रस्तावित है।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार चौरसिया, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, एस0पी0 ट्रैफिक श्री राम मोहन सिंह, जिला वनाधिकारी श्री समीर कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: