Bareilly news : जमानत पर छूटे व्यक्ति ने दिखाई दबंगई पीड़ित महिला ने की एसएसपी से शिकायत
बरेली। थाना कैंट के अंतर्गत जमानत पर छूटे एक व्यक्ति ने दबंगई दिखाते हुए महिला को परेशान कर रखा है पीड़ित महिला आज एसएसपी दफ्तर पहुंचकर अपनी फरियाद करते हुए कहां की उसका नाम प्रीति है वह स्वर्गीय महावीर की पत्नी है और भवापुर थाना कैंट की रहने वाली है
उसने अमर सिंह राठौर पुत्र चंद्रपाल चंद्रपाल पुत्र केसरी ओमपाल राठौर मूलचंद आदि के खिलाफ एक शिकायती पत्र एसपी को दिया था जिस पर कैंट पुलिस ने चंद्रपाल का 151 सीआरपीसी के तहत चालान कर दिया जब चंद्रपाल 151 सीआरपीसी में जमानत करा कर आया रात के 9:00 बजे अपने साथियों के साथ प्रीति घर घुस आया और कहने लगा कि तुमने मेरा क्या बिगाड़ लिया अब हम तुम्हें देख लेंगे चंद्रपाल और अमर सिंह की धमकी से महिला परेशान हो गई इन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया बच्चे की चलाई तो मोहल्ले के और लोग आ गए और उसको विमलेश महेश आदि के लोगों ने उसको थोड़ा आया महिला बमुश्किल तमाम अभी जान बचाकर भागी उसने एसएसपी से शिकायत की है कि जमानत पर छूटे रखती की जमानत रद्द की जाए अल्लो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपना जीवन निर्वाह कर सकें।