Bareilly News : मां को धारदार हथियार ( वांके ) से वार करके नाक व माथे पर काट दिया
बरेली ( अमरजीत सिंह )- प्रार्थिनी शबाना पुत्री साबिर में खाना बना रही थी । प्रार्थिनी के घर में केवल प्रार्थिनी की मां और प्रार्थिनी दिनांक 17.02.2022 के समय करीब 07:00 बजे सायं अपने घर भाभी मौजूद थी ।
उसी समय प्रार्थिनी को अकेला पाकर प्रार्थिनी के मोहल्ले के ही शमशाद व बबुये पुत्रगण मुन्ने व फिरोज पुत्र अख्तर घर में घुस आये व प्रार्थिनी को बरी नियत से पीछे से पकड़ लिया प्रार्थिनी के साथ अश्लील हरकते कर सीने पर हाथ घला दिया । प्रार्थिनी घबराकर चिल्लाई । प्रार्थिनी की आवाज पर प्रार्थिनी की मां ने प्रार्थिनी को बचाना . चाहा तो उक्त शमशाद ने अपने हाथ में लिये बांके से प्रार्थिनी की मां के ऊपर वार कर दिया जो प्रार्थिनी की मा के नाक व माथे पर लगने पर प्रार्थिनी की मां के गम्भीर चोट आने पर खून बहने लगा । जिसे देखकर उक्त लोगो ने प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की मां को लात घूसो व डण्डी से मारपीटकर गन्दी गन्दी गालियां देकर भाग गये । प्रार्थिनी ने उक्त लोगो के भाग जाने पर प्रार्थिनी ने उक्त घटना की सूचना अपने भाई जाविद को दी । जिसपर भाई के आ जाने पर प्रार्थिनी अपनी मां को गम्भीर अवस्था में थाने लेकर गयी तथा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया थाना पुलिस ने प्रार्थना पत्र रख लिया परन्तु प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की । उक्त शमशाद ने प्रार्थिनी की मां को धारदार हथियार ( वांके ) से वार करके नाक व माथे पर काट दिया व प्रार्थिनी को मारपीटकर अश्लील हरकते भी की । प्रार्थिनी मजबूरन अपनी रिपोल दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र दे रही है ।