Bareilly News : कमिश्नर ने कांवड़ियों की सुरक्षा और रास्तों के मरम्मत रखरखाव के लिए गठित की 11 टीमें

सोमवार को दस लाख कांवड़िए करेंगे बरेली के मंदिरों में जलाभिषेक

कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली मंडल में हाई अलर्ट किया गया है। कमिश्नर ने सभी विभागों के अधिकारियों की 11 टीमें गठित की हैं।

कांवड़ियों की सुरक्षा से लेकर आने जाने वाले रास्तों पर कड़ा पहरा रहेगा। रास्ते के गड्ढों को 24 घंटे में दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया

कि जहां-जहां डिवाईडरों में कट है उन्हें बन्द किये जायें ताकि कांवड़ियों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ियों के जाने हेतु चिन्हित समस्त मार्ग मोटरेवल बनाये जायें।

उक्त मार्गो पर कोई भी विद्युत तार लटकता न पाया जाये एवं मार्ग के दोनों ओर अवांछनीय झाड़ियों एवं भांग के पौधों को तत्काल हटाया जाये। कमिश्नर ने कहा कि बरेली से लेकर बदायूं में कछला घाट तक कहीं गड्ढे जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाये।

सावन के पहले सोमवार को 10 लाख कांवड़ियों के जलाभिषेक करने की संभावना है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कमिश्नर ने बताया कि मंदिरों को जाने वाली सड़कों को खोदा गया तो खुदाई करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

नाथ मंदिरों को जाने वाले रोड की अच्छी तरह करें पड़ताल, गुरुवार सुबह 11 बजे तक दें रिपोर्ट

चारों जिलों के बॉर्डर का भी निरीक्षण करें संयुक्त टीम समस्याओं का कराए समाधान

कमिश्नर ने जनपद में कांवड़ियों हेतु प्रयुक्त होने वाले 11 मुख्य मार्गो को चिन्हित कर प्रशासन पुलिस, जल निगम, विद्युत विभाग, लो0नि0वि0 तथा एन0एच0ए0आई0 की भिन्न भिन्न टीमें गठित कर उन्हें सांय 05 बजे उक्त रूटों का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर निरीक्षण किय संयुक्त रिपोर्ट दिनांक 06-07-2023 को प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त द्वारा संयुक्त टीम को बुधवार शाम तक जिले के चारों बॉर्डरों का भी निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिये गये।

रूट नं0-1
थाना भमौरा से रामगंगा पुल तक – एस0डी0एम0 आंवला, क्षेत्राघिकारी, आंवला, ई0ओ0 आंवला, श्री ओ0पी0 पाल, अधि0अभियन्ता, विद्युत, श्री राजीव अग्रवाल, अधि0 अभियन्ता, लो0नि0वि0, श्री दीपक कुमार, जे0ई0 जल निगम

रूट नं0-2
बुखारा रोड से फरीदपुर हाइवे टोल तक
ए0डी0एम0 सिटी व एस0डी0एम0 फरीदपुर, एस0पी0 सिटी व सी0ओ0 फरीदपुर, श्री डी0के0 शुक्ला, अधि0 अभियन्ता, नगर निगम, श्री अमित सक्सेना व श्री सतीश कुमार, एस0डी0ओ0 विद्युत, श्री सलमान खान, ए0ई0, सी0डी0-1, पी0डब्ल्यू0डी0, श्री सलीमुद्दीन, जे0ई0 जलनिगम

रूट नं0-3
थाना कैण्ट से धोपेश्वर नाथ, वनखण्डीनाथ मंदिर व पशुपतिनाथ मंदिर तक
ज्वांइट मजिस्ट्रेट/एस0डी0एम0 सदर, सी0ओ0 प्रथम व तृतीय, श्री अजीत कुमार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, श्री गौरव शुक्ला, अधि0अभि0, विद्युत, श्री शिव गोपाल सिंह, ए0ई0/लो0नि0वि0, श्री शुभम, जे0ई0, जल निगम

रूट नं0-4
थाना सुभाष नगर क्षेत्र, तपेश्वरनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिर से चौपला तक
नगर मजिस्ट्रेट, बरेली, सी0ओ0 द्वितीय, श्री सुनील कुमार, अपर नगर आयुक्त, श्री आर0डी0पाण्डेय, अधि0अभि0, विद्युत, श्री सीताराम ए0ई0/पी0डी0, लो0नि0वि0, श्री मो0 आसिफ, जे0ई0, जल निगम

रूट नं0-5
थाना किला क्षेत्र में चौपला से अलखनाथ मंदिर से त्रिवटीनाथ मंदिर तक
ए0डी0एम0 एफ0आर0, सी0ओ0 द्वितीय/प्रथम, श्री सर्वेश गुप्ता, अपर नगर आयुक्त, श्री सतेन्द्र चौहान, अधि0अभि0, विद्युत, श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्वत, ए0ई0/पी0डी0, लो0नि0वि0, श्री रजनुकांत, जे0ई0, जल निगम

रूट नं0-6
नवाबगंज तहसील में पीलीभीत बोडर से गोला गोकरणनाथ मन्दिर मार्ग।
ए0डी0एम0 नवाबगंज, सी0ओ0 नवाबगंज, ई0ओ0 नवाबगंज, श्री विपुल शुक्ला, एस0डी0ओ0 विद्युत, श्री नारायण सिंह, अधि0अभि0 लो0नि0वि0, श्री रमेश चन्द्र वर्मा, जे0ई0, जल निगम

रूट नं0-7
मीरगंज तहसील से इन्वर्टीज कॉलेज तक
एस0डी0एम0 मीरगंज, सी0ओ0 मीरगंज, ई0ओ0 मीरगंज, श्री विपुल शुक्ला एवं श्री हरिओम पवार, एस0डी0ओ0 विद्युत, श्री अनुज जैन, पी0डी0 एन0एच0ए0आई0, श्री लव कुमार जे0ई0, जल निगम

रूट नं0-8
इन्वर्टीज कॉलेज से फरीदपुर तहसील से शाहजहांपुर बोडर तक
एस0डी0एम0/तहसीलदार फरीदपुर, सी0ओ0 फरीदपुर, ई0ओ0 फरीदपुर, एस0ई0 ग्रामीण व एस0डी0ओ0 फरीदपुर, विद्युत श्री वी0पी0 पाठक, पी0डी0 एन0एच0ए0आई0, श्रीमती कुमकुम गंगवार, अधि0अभि0 जल निगम

रूट नं0-9
भुता से गोला गोकरणनाथ जाने वाले मार्ग तक
तहसीलदार फरीदपुर, थाना अध्यक्ष, भुता, बी0डी0ओ0, भुता, श्री भगवानदास, एस0डी0ओ0 विद्युत, श्री प्रदीप कुमार, ए0ई0 एन0एच0, श्रीमती कुमकुम गंगवार, अधि0अभि0, जल निगम

रूट नं0-10
आंवला तहसील में सिरौली में गुलड़िया मंदिर तक
तहसीलदार आंवला, सी0ओ0 आंवला, ई0ओ0 आंवला, श्री आकाश अग्रवाल, एस0डी0ओ0 आंवला, विद्युत, श्री राजीव अग्रवाल, अधि0अभि0, लो0नि0वि0, श्रीमती कुमकुम गंगवार, अधि0अभि0, जल निगम

रूट नं0-11
बड़ा बाईपास से भोजीपुरा तथा सेमीखेड़ा से मुढ़िया टोल बहेड़ी तक
तहसीलदार सदर तथा एस0डी0एम0 बहेड़ी, सी0ओ0 बहेड़ी व सी0ओ0 तृतीय, ई0ओ0 बहेड़ी व ई0ओ0 भोजीपुरा, श्री पारस रस्तोगी व श्री अमित गंगवार, एस0डी0ओ0 विद्युत, श्री नेत्रपाल तथा श्री रनवीर जेई0, लो0नि0वि0, श्रीमती कुमकुम गंगवार, अधि0अभि0 जल निगम

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: