Bareilly news : कैंप का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल ने किया

बरेली में प्रथम अवसर था कि श्री महावीर निर्वाण समिति के तत्वाधान में विश्व ख्याति प्राप्त मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव का एक वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रामपुर बाग जैन मंदिर, निकट संजय कम्युनिटी हॉल पर संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने फीता खोलकर किया, क्योंकि काटने शब्द या क्रिया से हिंसा का बोध होता है। इस अवसर पर मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने आयोजनकर्ताओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जिन लोगों कोरोना हुआ था, अब वह उसके पार्श्व प्रभाव से ग्रसित हैं और उन्हें पता ही नही चलता की कब वो शुगर, बीपी आदि बीमारी के शिकार हो गए हैं। कोषाध्यक्ष सतीश चंद जैन ने बताया कि किसी भी बीमारी से ग्रसित होने पर व्यक्ति चाहता है कि उसे बाहर के किसी डॉक्टर की दूसरी राय भी मिले।

प्रचार प्रसार प्रमुख व मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने कहा की सर्वश्रेष्ठ चार दानों में से एक औषधि दान होता है, किसी के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति से बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं है। कार्यक्रम संयोजक सत्येंद्र जैन एडवोकेट ने कहा कि इस प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम से आमजन में एकता, सद्भावना, सहयोग व समर्पण की भावना जागृत होती है।