Bareilly news : वहगुल नदी पुल पर मिला नवजात शिशु का शव।
दो जिलों की सीमाओं के बीच स्थित वहगुल नदी पुल पर मिला अज्ञात नवजात शिशु,लड़के, का शव,घटना की सूचना पर पहुँची दो थानों की पुलिस के बीच थाने की सीमा को लेकर हुई झड़प के बीच पहुँचे लेखपाल के हस्तक्षेप पर घण्टों बाद कटरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
वीओ–जिला बरेली एवं शाहजाहाँपुर की सीमाओं के मध्य हाइवे पर स्थित वहगुल नदी पुल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक तुरन्त जन्मे नवजात शिशु,लड़के,को साड़ी के टुकड़े में लपेटकर फेंका गया था जो पुल किनारी पर लगीं सरियों के कारण पुल से नीचे नहीं गिर सका जहाँ से राह गुजर रहे राहगीरों ने शव पड़े होने की सूचना थाना प्रभारी फतेहगंजपूर्वी विजय कुमार को दी गई।सूचना के बाद मौके पहुँचे थाना प्रभारी ने पड़ताल शुरू की तो घटना स्थल थाना कटरा का ज्ञात होने पर घटना की सूचना थाना प्रभारी हरपाल सिंह,कटरा को दी गई जहाँ दोनों थाना पुलिस के बीच सीमाओं को लेकर घण्टों झड़प हुई इसके बाद दोनों ओर के लेखपालों को बुलाया गया जहाँ पहुँचे हल्का फतेहगंजपूर्वी लेखपाल जयदीप ने नक्शानुसार घटना स्थल कटरा का बताया।कि लेखपाल के हस्ताक्षेप पर कटरा पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।पुलिसकर्मियों का कहना था कि किसी महिला व पुरुष के अबैध सम्बन्धों के चलते उक्त नवजात शिशु का जन्म होने के बाद समाजिक शर्मिंदगी से बचने के लिए पुल से फेंका गया है जो पुल की किनारी पर लगीं सरियों के कारण नीचे गिरने से बच गया।घटना का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही खोल सकेगी।पुल पर हुई पुलिस की झड़प से ज्ञात हुआ है कि उक्त पुल पर घटित होने बाली घटनाओं में अक्सर सीमाओं के विबाद में शव घण्टों फँसा रहता है।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !