Bareilly News : थाना बारादरी पुलिस ने 186 बोतल अंग्रेज़ी शराब पकड़ी
बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने इसाइयों की पुलिया की पुलिस के पास चेकिंग के दौरान इनोवा कार से १८६बोतल शराब बरामद की है और दी अभियुक्त किशोर पुत्र राम नाथ निवासी चौधरी तालाब और शमी उद्दीनपुत्र इस्लाम उद्दीन निवासी कोहारा पीर को गिरफ्तार किया और दो कार इनोवा औरसिफ्ट कार जिसकी नंबर प्लेट भी बदली हुईए थी
बरामद की है।पुलिस पार्टी में राकेश सिंह,प्रमोद कुमार,नकुल कुमार ,शिव दत्त,रणवीर सिंह,रवि राठी मौजूद रहे।