Bareilly news : स्कूल चलो अभियान को पलीता लगाते शिक्षक, छात्राएं स्कूल में लगाती झाड़ू
उत्तर प्रदेश सरकार भले ही लाख दावे किए जाए कि हम बेसिक शिक्षा प्रणाली को शुद्रण बनाने में प्रयासरत हैं लेकिन सरकार के मंसूबों को पलीता लगाने मैं शिक्षक पीछे नहीं है
ऐसा ही एक मामला जिला बरेली की तहसील बहेड़ी के दमखोदा ब्लॉक क्षेत्र के गांव रोहनिया के प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला है जहां छात्राएं अपने अपने स्कूल के बैग रखकर विद्यालय की साफ सफाई करते हैं और झाड़ू भी लगाते हैं आप देख सकते हैं किस तरह से छात्राएं विद्यालय में झाड़ू लगा रही है सरकार शिक्षा पर कितना ही पैसा बहा दे पर गुरुजन सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। समय से स्कूल न पहुँचना,आये दिन स्कूल से गायब रहना ऐसे गुरुजनो ने अपने बचाव के लिए अचूक तरीका भी ईजाद कर लिया है वह पहले से ही सबकुछ मैनेज कर लेते है। इसी लिए कोई स्कूल में जाकर पूछताछ करे तो कह दिया जाता है कि अमुक अध्यापक फलां काम से गए हुए है। ऐसा ही नजारा आज दमखोड़ा ब्लॉक क्षेत्र के गांव रोहनियां के प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला। जहाँ बच्चे अपने अपने स्कूली बैग लेकर स्कूल गेट के बाहर 10 बजे तक खड़े होकर गुरु जी का इंतज़ार करते दिखे।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !