Bareilly News : सरकार की नीतियों के विरोध में शिक्षक महासंघ ने किया प्रदर्शन
बरेली। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति और प्रदेश शिक्षक महासंघ ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुये
धीरज चांदना के नेतृव मेंएक दिवसीय धरना दिया और मांग की स्कूलों में प्रेरणा एप्प को हटाया जाए , जबतक हमारी मांगों पर विचार नही किया जाएगा अनुदेशक संघ तब तक प्रेरणा एप का प्रयोग नही करेगा।वर्तमान में अनुदेशक 100 से 150 किमी की दूरी तय करके विद्यालय आते है उनको ग्रह जनपद के पास ही तैनात किया जाय,7000 रुपय के मानदेय पर काम कररहे अनुदेशकों को स्मार्ट फोन रखना सम्भव नही है।जनपद के सभी अनुदेशकों और शिक्षकों ने नारे बाजी की और ज्ञापन दिया