Bareilly News : छात्रों ने कुलपति से पूछा आपको कार्यक्रम कराने पर शर्म नहीं आयी
बरेली-छात्रों का शिस्टमंडल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को दोपहर में यूनिवर्सिटी पहुँचा दो दिन अवकाश के बाद मंगलवार को यूनिवर्सिटी खुली थी
पिछले दिनो यूनिवर्सिटी में रंगा रंग कार्यक्रम हुए जिसका छात्रों ने विरोध दर्ज कराया था इस मामले को छात्रनेता इमरान अंसारी ने प्रधानमंत्री और राजभवन भेज कर जाँच की माँग करते हुए कुलपति को हटाने की माँग की है इसी मामले को लेकर छात्रों का शिष्टमंडल यूनिवर्सिटी पहुँचा जहाँ जमकर नारेबाज़ी करते हुए कहा कि जब पूरा देश ग़म मातम में डूबा हुआ था तब आप रंगा रंग कार्यक्रम क्यों करा रहे थे क्या आपको शर्म नही आयी इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के ज़िलाअध्यक्ष वैभव गंगवार और समाजवादी छात्र सभा के पूर्व ज़िला बाईस प्रेसिडेंट इमरान अंसारी के बीच तीखी नोक झोंक हो गयी कि आपने रंगारंग कार्यक्रम क्यों कराया जब पूरा देश गमगीन मातम मना रहा है इस पर कुलपति ने कहा कि यह कार्यक्रम काफ़ी पहले से तय था इस पर छात्रों ने नारे लगाते हुए कहा शर्म करो आपके लियें क्या यहीं शहीदो का सम्मान है हम इसकी घोर निंदा करते है जब कुलपति ने इस बात को कहा कि इस समय कार्यक्रम नहीं होना चाहिये था तब कहीं जाकर छात्र शांत हुए इस रंगा रंग कार्यक्रम के विरोध के अलावा छात्रों की तीन माँगे थी शुक्रवार को दोपहर में बड़ी परीक्षा रख दी गयी है जबकि पूर्व में जब ज्ञापन दिया गया था तब यह आदेश हुआ था कि उर्दू अरबी फ़ारसी के पेपर हटा दिये गये है और कोई छोटा पेपर इस दिन रखा जायेगा लेकिन बी०कॉम का एक बड़ा पेपर रख दिया गया है इसको हटाया जायें कुलपति का घेराव करने वालों में- इमरान अंसारी वैभव गंगवार फ़ैज़ मोहम्मद अनमोल तिवारी वसीम चौधरी किशन कुमार इरशाद खाँन युनूस गद्दी उवैस अहमद शाहरुख़ अंसारी मो० यामीन अमर राठौर इवने अली खाँन मोहसिन खाँन रजत कुमार शिव ओम राठौर आदि तमाम लोग मौजूद रहे
