Bareilly News :मीरगंज ओवरब्रिज से छात्रा ने लगाई छलांग हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती
जिला बरेली स्थित कस्बा मीरगंज के हाइवे ओवर ब्रिज से एक 20 वर्षीय युवती ने छलांग लगा दी।
घायल अवस्था में युवती को मीरगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर कस्बा मिलक के मोहल्ला रौरा खुर्द निवासी युवती के पिता राजपाल शर्मा, सरकारी अस्पताल पहुंचे। युवती को गंभीर अवस्था में उसके परिजन जिला अस्पताल बरेली ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती ने हाईवे ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। नीचे सड़क पर गिर जाने के बाद अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में घायल अवस्था में युवती को एंबुलेंस से मीरगंज की सीएससी ले जाया गया। युवती के ओवरब्रिज से कूदने के कारणों का पता नहीं चल सका है। युवती के परिजन घायल अवस्था में उसे लेकर बरेली गए हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, युवती मीरगंज स्थित एक डिग्री कॉलेज में बी0 ए0 सेकेण्ड ईयर की पढ़ाई कर रही है।