Bareilly News : बरेली के इस मेडिकल स्टोर पर नशे और प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा, एंटी नारकोटिक्स टीम ने की कार्रवाई
बरेली। एएनटीएफ एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की टीम ने किला में सोमवार रात प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद किया है। मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लेकर देर रात तक ड्रग विभाग की टीम बरामद माल की गिनती करती रही।
स्टोर संचालक ने टीम को नियम-कानून बताकर प्रभाव में लेने की कोशिश की
एएनटीएफ को किला क्रॉसिंग के पास स्थित किला मेडिकल स्टोर पर नशे की प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की सूचना काफी समय से मिल रही थी। टीम ने सोमवार रात स्टोर पर छापा मारा।
सीओ प्रतिमा सिंह व टीम प्रभारी विकास यादव की टीम ने पूछताछ की तो यहां मिले स्टोर संचालक मुन्ने अंसारी ने पहले टीम को नियम-कानून बताकर प्रभाव में लेने की कोशिश की।
टीम ने धमकियों को नजरंदाज करके स्टोर खंगाला तो प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा मिलने लगा। टीम आरोपी को लेकर उसके गांव सीबीगंज थाने के महेशपुर ठाकुरान पहुंची।
250 पेटी कोडीन कफ सिरप, अल्प्राजोलम जैसी नींद व नशे की गोलियां बरामद
वहां एक घर के बाहरी हिस्से में बने गोदाम में बेशुमार प्रतिबंधित दवाएं मिलीं। करीब 250 पेटी कोडीन कफ सिरप मिला। इनमें एक पेटी में करीब सौ सिरप रखे थे। साथ ही अल्प्राजोलम जैसी नींद व नशे के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं की सैकड़ों पेटियां रखी मिलीं।
टीम की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार व बबिता सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने अपने सामने दवाओं की गिनती व वीडियोग्राफी कराई। फिर दो पिकअप से बरामद माल को सीबीगंज थाने में सुरक्षित रखवा दिया गया।
मकान मालकिन को नहीं थी धंधे की जानकारी
मुन्ने जिस घर में गोदाम संचालित कर रहा था वह एक विधवा का मकान है। पुलिस ने महिला से बातचीत की तो पता लगा कि दो हजार रुपये प्रतिमाह देकर मुन्ने ने गोदाम किराये पर लिया था।
वह कहता था कि दवाएं ही यहां रखता है। ड्रग टीम ने जांच की तो पता लगा कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस तो है पर गोदाम का कोई लाइसेंस नहीं लिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन