Bareilly News : सिद्दार्थ नगर शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना
बरेली शिव मंदिर में चार दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का समापन सिद्धार्थ नगर कॉलोनी शिव मंदिर में किया गया
जिसमें प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ पुजारी वेद प्रकाश मिश्रा के द्वारा ग्यारह मूर्तियों को स्थापित किया गया जिसमे शिवलिंग ,गणेश जी माता पार्वती जी , नंदी जी कार्तिक जी श्री राम दरबार , मां दुर्गा ,हनुमान जी , राधा कृष्ण , साई बाबा , शनिदेव मूर्तियों की स्थापना की गईमूर्ति स्थापना के पहले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से सिद्धार्थ नगर , कर्मचारी नगर बाईपास गोटियां बडा बाग गांधी पुरम होते हुए समापन सिद्धार्थ नगर से मंदिर पर हुआ शोभायात्रा में धर्मेंद्र , शोभा उपाध्याय , सौरव उपाध्यय , ललित मौर्य, रवि मौर्य , झाझन लाल मौर्य , हरीश शर्मा ,बबलू रस्तोगी , अर्चना पाल , पूजा पाल, लोचन मौर्य , अंजू मौर्य , कल्पना शर्मा , वंदना शर्मा , हिमांशु शर्मा आदि भक्त मौजूद रहे