Bareilly news : सिरौली पुलिस ने 63 लाख 71 हजार की अबैध शराब की नष्ट
बरेली थाना सिरौली पुलिस ने 1650 पेटी क्वाटर 19800 लीटर देशी शराब 3500 लीटर अंग्रेजी शराब को किया नष्ट शराब की कुल कीमत 63 लाख 71 हजार रुपए जीसीबी चला कर अबैध शराब नष्ट की गयी
शराब सिरौली थाना परिसर में ही नष्ट कर दबाया गया अवैध शराब को। सिरौली थाना पुलिस ने चलाए गए माल अभियान के तहत 19,800 लीटर गैर प्रांतीय देसी शराब और 3500 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया है।
थाना सिरौली पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश दिनांक 19.05.2022 के क्रम में माल निस्तारण के अंतर्गत 19,800 लीटर प्रांतीय देसी शराब 3,500 लीटर कच्ची शराब जिसकी कुल कीमत 63 लाख 71 हजार बताई जा रही है उसको जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर थाना परिसर के अंदर ही दबा दिया गया है। कुल शराब 161 मुकदमों के अंतर्गत बरामद की गई थी। नष्ट की गई अवैध शराब में 1,650 पेटी घर प्रांतीय क्वार्टर, और 3,500 लीटर कच्ची शराब नष्ट की गई है।