Bareilly news : साहब नही सुनती आवला पुलिस , गंभीर हालत में महिला को लेकर पहुंचे एसएसपी ऑफिस

बरेली गंभीर हालत में एसएससी ऑफिस लेकर पहुचे महिला को एक शिकायती पत्र देकर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

बताया महिला की शादी थाना आंवला के निवासी विवेक मिश्रा के साथ हुई थी दहेज मांग पूरी नही होने पर ससुराल बालो ने फांसी लगा दी थी मुकदमा दर्ज होने के बाद थाना आवला पुलिस ने नही करी कार्रवाही । बदायूं के मोहल्ला पटियाली सराय निवासी अखिलेश शर्मा पुत्र जगदीश चंद्र शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया शादी के बाद से ससुराल बाले 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे इस बात को लेकर प्रतीक्षा के साथ मारपीट करते थे मायके बाले 2 की मांग पूरी ना करने पर ससुराल वालों ने 19 जुलाई को प्रतीक्षा शर्मा को फांसी लगा दे उसे गंभीर हालत में ससुराल बालो ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा बताया गया था कि पीड़िता प्रतीक्षा शर्मा के गले में फंदा डालकर फांसी लगाई गयी थी जिसके सम्बन्ध में प्राथी ने थाना – आवला , जिला बरेली पर प्रथम सूचना रिपोर्ट 20.जुलाई 2021 को अंकित कराई थी उपरोक्त मुकदमें की पीडिता प्रतीक्षा शर्मा को विनायक अस्पताल बरेली से उसकी हालत ना सुधरने पर लखनऊ किंग जार्ज यूनिर्वसिटी लखनऊ को रेफर किया गया क्योंकि पीड़िता के गले में फांसी लगाने से उसके गले की आवाज का तंत्र नष्ट हो गया था जिस कारण पीधिता प्रतीक्षा शर्मा आज तक बोलने की स्थिति में नहीं हो पाई है । विवेचना अधिकारी वेद सिंह उपरोक्त मुकदमें धारा 307 को समाप्त करते हुये मुल्जिमानो से मिलकर उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे है जिससे अभियुक्तगण को धारा 498 ए 0 , 323 , 506 , में जमानत आसानी से मिल जायें । तथा मुकदमे में अभियुक्तगण को फायदा मिले । विवेचना अधिकारी वेद सिंह आज तक पीड़िता प्रतीक्षा शर्मा के बयान अंकित करने पीड़िता के घर पर नहीं आये हैं , जबकि विवेचना अधिकारी यह भी जानते थे कि पीड़िता शरीर की चोटों के कारण स्वयं चलने – फिरने की स्थिति में नहीं है । विवेचना अधिकारी द्वारा पीड़िता के बयान लेने हेतु उससे घर पर सम्पर्क ना करने से स्पष्ट है कि विवेचना अधिकारी ऐसा करके अभियुक्तगण को अनुचित लाभ पहुंचा रहे है आज परिवार बाले प्रतीक्षा मिश्रा को पकड़ कर लाये और एसएसपी कार्यालय में पेश किया । और न्याय गुहार लगाई ।

बाईट अखिलेश कुमार शर्मा पीड़िता का भाई

 

 

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !