Bareilly News : शिवसेना ने शिव भक्तों के साथ नाथ नगरी की करी परिक्रमा
बरेली सावन के आखिरी सोमवार पर लाखों भगतो ने किया नाथ नगरी में जलाभिषेक किया
नाथ नगरी समिति के लाखों भगतो ने की नाथ नगरी की परिक्रमा
पशुपति नाथ मंदिर , अलखनाथ मंदिर त्रिवती नाथ मंदिर आदि में किया जलाभिषेक
दूध, दही, गंगाजल, शहद, तुलसी से किया जलाभिषेक
सुरक्षा के किये गए पुख्ता बंदोबस्त
बीएसएफ, आरआरएफ, आरएएफ, पीएसी और पुलिस लगाई गई सभी संवेदनशील इलाकों में।