Bareilly News : धर्म कांटे स्थित वाल्मीकि आश्रम व मंदिर में संत समागम कल होगा और भंडारा भी होगा
बरेली ( अमरजीत सिंह )- प्रेम नगर थाना क्षेत्र के धर्म कांटे स्थित बाल्मीकि आश्रम व मंदिर में संत समागम कल मनाया जाएगा
बाल्मीकि आश्रम में और मंदिर में आज हुई प्रेस वार्ता में वाल्मीकि आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज थपलियाल ने बताया इस समागम में पंजाब कुरुक्षेत्र से आए संत सुबह सुखमणि साहेब का 9:00 बजे से पाठ आरंभ करेंगे उसके बाद हवन होगा उसके बाद गुरु का लंगर 1:00 बजे से बरताया जाएगा और उन्होंने बताया संतों का भी सम्मान किया जाएगा ।