Bareilly News : 17 जनवरी को होने बाले साहू राठौर सम्मेलन का करेंगे बहिष्कार- विजय साहू
बरेली। उत्तर प्रदेश साहू राठौर मोदी एकता मंच के तत्वावधान में एक बैठक मंच के जिलाध्यक्ष हिमांशु राइौर के आवास पर आयोजित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये जमुनाप्रसाद साहू ने कहा कि पूरे देश में साहू राइौर समाज का सम्मान प्रध्णानमीं नरेन्द्र मोदी ने बढ़ाया है
तथा पूरा साहू राठौर समाज भाजपा के प्रधान मंत्री रेन्द्र मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए दृढ संकल्ति है। सभा मं मौजूद पूर्व पार्षद राम रतन साहू ने कहा कि कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोग समाज को गुमराह कर साहू समाज के संगठन के नाम पर समाज को बेचने का कार्य कर रहे है। यह लोग विभिन्न राजनैतिक दलों से मिलकर साहू समाज के सम्मेलन के नाम पर सौदेबाजी करते है और समाज को तोडने का कार्य कर रहे है। शैलेन्द्र राठौर ने कहा कि हमें साहू राइोर समाज का उत्थान करते हुये हिन्दुत्व की मजबूती का भी ध्यान रखना चाहिए। आज के समय में अगर कोई दल हिन्दुत्व की बात मजबूती से करता है तो वह भाजपा के अलावा ओर काई नही करता। सभा का संचालन करते हुये राहुल साहू ने कहा कि चुनावी मौसम में ही राठौर साहू समाज की सभी पार्टियों की याद आती है। किसी भी राजनैतिक पार्टी में साहू राठौर समाज को सम्मान नही दिया। भाजपा ने साहू राठौर समाज के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया ओरजिले में साहू राठौर समाज का जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राइौर को बनाकर साहू राठौर समाज का गोरव बढ़ाया। सभा में अमन राइौर, रिषभ राइौर, प्रशान्त साहू, सुरेन्द्र साहू, मनीष राठौर, रमेश साहू, महावीर मोदी, पुष्पेन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्रसाहू, राजकुमार साहू आदि शामिल रहें। महावीर मोदी, पुष्पेन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्रसाहू, राजकुमार साहू आदि शामिल रहें।