Bareilly News : लव जिहाद पर हुआ बवाल, चार को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
#bareillypolice #ssp_bareilly #bareillykikhabar #लव_जिहाद_पर_बवाल #dmbareilly #cdobareilly #myogiadityanath #upgovt
बरेली। थाना इज्जतनगर के कर्मचारी नगर क्षेत्र में कुछ विशेष समुदाय के युवक दूसरे समुदाय की युवती से छेड़छाड़ कर उसको भगाने की फिराक में थे इसी बीच हिंदू संगठनों के लोगों को शक होते ही चार लड़कों को पकड़ लिया जबकि बाकी लोग फरार हो गए जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम हिंदू समुदाय से जुड़े हुए बताएं आधार मांगने पर आनाकानी करने लगे जब पकड़े गए युवकों के मोबाइल चेक किया तो उनकी इंस्टाग्राम आईडी मुस्लिम युवकों के नाम से थी तब पता चला कि वह चारों युवक थाना इज्जत नगर क्षेत्र के परतापुर चौधरी निवासी हैं हिंदू संगठन के लोगों ने चारों युवकों को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस उन्हें इज्जत नगर थाने ले गई
जहां जांच कर कार्रवाई की जा रही है बताया जा रहा है लड़की सीबीगंज की रहने वाली है जिसका मोबाइल बन्द है पुलिस कार्यवाही के साथ संगठन के लोग युवती के परिजनों से भी मिलने का प्रयास करेंगे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल