Bareilly news : ज़िला विद्यालय निरीक्षक बरेली डा० मुकेश कुमार सिंह द्वारा की समीक्षा बैठक

प्रेस विज्ञप्ति

ज़िला विद्यालय निरीक्षक बरेली , डा० मुकेश कुमार सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के सौ दिवसीय सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ।

समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारियों की समीक्षा ।

-दो दिवस में प्राथमिकताओं के कार्यक्रमों को सम्पादित करने अथवा कार्यवाही को तैयार रहने के दिए निर्देश ।

बरेली ।२८ मई । ज़िला विद्यालय निरीक्षक , बरेली द्वारा स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के सौ दिवसीय सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गयी ।माननीय मुख्यमंत्री जी की 100 दिवसीय घोषणा के साथ साथ शैक्षिक परिवेश में आमूलचूल सुधार हेतु निम्नवत बिंदुओं पर समीक्षा की गयी

1. प्रत्येक विद्यालय WiFi से आच्छादित होना 2. प्रत्येक विद्यालय की वेबसाइट तैयार करना 3. बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन लगवाना 4. कक्षा 9 से 12 तक के समस्त विद्यार्थियों का ई-मेल एड्रेस तैयार करना 5. वैक्सिनेशन 6. योग दिवस -२१ जून 7. समर कैंपों का आयोजन 8. शैक्षिक पंचांग का अनुपालन 9. सड़क सुरक्षा 10. छात्रवृत्ति 11. नामांकन 12. राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर क्रियान्वयन कार्यशाला 13. शैक्षिक सुधार योजना पर माह जून के अंतिम सप्ताह में एक दिवसीय कार्यशाला 14. वृक्षारोपण

समीक्षा के दौरान जिन कार्यों में धीमी गति पायी गयी उनसे सम्बंधित प्रधानाचार्यों व नोडल अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया गया कि प्राथमिकता के कार्यक्रमों को एलर्ट होते हुए प्रत्येक दशा में समयबद्धता के साथ पूर्ण करें तथा ३० मई तक शत प्रतिशत उपलब्धि प्रदर्शित करें । नामांकन शिविर लगाकर शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन किया जाए । सारा डेटा ऑनलाइन अपडेट करें । योग दिवस हेतु अभी से योग प्रोटोकोल के अनुसार तैयारियाँ प्रारम्भ कर दें । कक्षा ९ से १२ के सभी बच्चों के ई- मेल अपलोड करें तथा शैक्षिक पंचांग का शत प्रतिशत अनुपालन करें ।

ज़िला विद्यालय निरीक्षक डा० मुकेश कुमार सिंह द्वारा स्पष्ट किया गया कि उक्त कार्य शासन व विभागीय प्राथमिकता के हैं जिनकी लगातार उच्च स्तर से समीक्षा की जा रही है अतः 2 दिन (दिनांक ३० मई 2022 तक) के अंदर मा० मुख्यमंत्री जी की 100 दिवसीय घोषणा का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त का अनुपालन न होने की स्थिति में संबंधित प्रधानाचार्य का व्यक्तिगत दायित्व निर्धारित किया जाएगा ।समस्त नोडल अधिकारियों से इस हेतु आवंटित विद्यालयों से आज ही संपर्क कर कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए गए ।बैठक में माह जुलाई से मिशन टॉपर , व पैनल इंस्पेक्शन समेत अन्य योजनाओं के विषय में भी निर्देश दिए गए ।

बैठक में डा० अवनीश यादव , डा० सुभाष चंद्र मौर्या , विकास पाठक व समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: