Bareilly News : जनपद की तहसील सदर में खनन माफियाओं के विरुद्ध तेजी से कार्यवाही की जा रही है
जनपद की तहसील सदर में खनन माफियाओं के विरुद्ध तेजी से कार्यवाही की जा रही है
बरेली, 12 जनवरी। उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रत्यूष पाण्डेय के निर्देश पर खनन माफियाओं के विरूद्ध तेजी से कार्यवाही की जा रही है। तहसील सदर के ग्राम मोहरनिया में अवैध खनन की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार श्री विदित कुमार ने लेखपाल श्री अवधेश शर्मा व श्री राकेश शर्मा के साथ मौके पर पहुॅच कर नायब तहसीलदार ने अवैध खनन करते हुए पकड़ी गई जे0सी0बी0 को थाना इज्जतनगर की पुलिस चौकी अहिलादपुर में सीज कराई।
#allrightsmagazine #bareillynews #bareillylatestnews #bareilly
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन