Bareilly news : सबसे चालाक बेटा अखिलेश और सबसे मूर्ख बेटा बताया राहुल गांधी – नंदी
बरेली कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का बड़ा बयान नंदी ने साधा अखिलेश और राहुल गांधी पर निशाना कहा 5 साल फेसबुक, ट्विटर, वीडियो गेम खेलने में रहे
मस्त सबसे चालाक बेटा अखिलेश और सबसे मूर्ख बेटा बताया राहुल गांधी को राहुल और अखिलेश को जो कोई लिखकर दे देता है वो बोल देते है राहुल गांधी को भगवान सद्बुद्धि दे बरेली से प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और बनारस के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !
