Bareilly News : पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए गए कार्यक्रम
#allrightsmagazine #जिला_विधिक_सेवा_प्राधिकरण #जनपद_न्यायाधीश_विनोदकुमार #जिला_विधिक_सेवा_प्राधिकरण
बरेली, 05 जून। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज श्री निर्दोष कुमार द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह और एडीआर मुख्यालय पर कार्यक्रम किए गए।
प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह में औचक निरीक्षण किया गया, जिसके साथ ही वहां पर बाल बंदियों को पर्यावरण के संबंध में जागरूक किया गया साथ ही उनको पर्यावरण बचाने के लिए उठाए जाने वाले कदम की जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय एडीआर भवन पर हुए कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला अध्यक्ष श्री निर्दोष कुमार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पर्यावरणीय चुनौतियों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने और कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना की। इसके बाद से यह पर्यावरण समर्थन के लिए सबसे बड़ा वैश्विक स्थल बन गया है और हर साल 5 जून को मनाया जाता है।
विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज द्वारा मुख्यालय पर उपस्थित अधिवक्ताओं और वादकारियों को छोटे वृक्ष दिए गए और उनको अधिक से अधिक मात्रा में वृक्ष लगाने की शपथ दिलाई गई जिससे आने वाले समय में पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके और हम लोगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त हो सके।
प्राधिकरण मुख्यालय एडीआर भवन पर हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता मीडिएट श्री राजेश कुमार शर्मा, श्री सुशील कुमार, अधिवक्ता श्री हेमंत कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से बालकराम, शुभेंद्र पाराशरी, एहसान खान, पैरा लीगल वालंटियर साधना, शुभम राय, रजत कुमार, तरुण आदि लोग उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन