Bareilly news : बरेली का नाम रोशन करेंगी प्रेरणा और वारणी लखनऊ में पेंटिंग में कला प्रदर्शनी में चयन

बरेली पेंटिंग में कलाकार प्रेरणा चौहान और वारणी शुक्ला का चयन लखनऊ में होने बाली कला प्रदर्शनी हुआ है । करेंगी बरेली का नाम करेंगी रोशन ।

ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित अखिल भारतीय व्यावहारिक कला प्रदर्शनी के लिए बरेली की कलाकार वारणी शुक्ला और प्रेरणा चौहान की कलाकृतियों का चयन हुआ है । वारणी शुक्ला की पेंटिंग का शीर्षक ‘ शिक्षा का अधिकार ‘ है जिसमें उन्होंने यह दर्शाने का प्रयास किया है कि आज के समय में लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए । कलाकार प्रेरणा चौहान की पेंटिंग का शीर्षक मदिरा समाज पर अभिशाप ‘ है । इस पेंटिंग के जरिए वह समाज को यह संदेश देना चाहती है कि आज के समय में मदिरा ने अभिशाप के रूप में कई घरों की खुशियों को समाप्त कर दिया है । मदिरा का त्याग ही एकमात्र विकल्प है । बेहतर समाज बनाने के लिए । इस प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला अकादमी द्वारा मार्च में लखनऊ में आयोजित किया जाएगा । कई पेंटिंग इन्होंने धार्मिक भी बनाई है यह दोनों लाइव पेंटिंग बनाती है पेंटिंग बनाते समय आप इनको देखेंगे हैरान हो जाएंगे

 

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !