Bareilly News : स्वाले नगर से बाबा जयगुरुदेव की निकाली प्रभात फेरी
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली में बाबा जयगुरुदेव की प्रभात फेरी निकाली गई इस रैली में बाबा जयगुरुदेव के मानने वालों ने लोगों से अपील की कि वह सदाचारी रहे शाकाहारी बने नशा मुक्त बने
और एक दूसरे से प्रेम करें बाबा जयगुरुदेव ने समाज को एक सूत्र में बांधने और समाज की बुराई को दूर करने का संकल्प लिया था जिसका हम लोग अनुसरण करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं माता पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को शाकाहारी बनाएं अच्छे संस्कार दें समाज की बुराइयों और नशे से दूर रखें हमारी यह प्रभात फेरी गुरु बाबा जयगुरुदेव के निर्देश अनुसार विगत 23 वर्षों से निकाली जा रही है और अगर मनुष्य ने अपना जीवन शैली नहीं बदली शाकाहारी नहीं बना तो कुदरत की मार से उसको झेलना पड़ेगा बाबा का संदेश हम जन जन तक पहुंचाते हैं हर साल पर बात तेरी निकालकर लोगों को शाकाहारी बनने नशा मुक्त रहने समाज की बुराइयों से दूर रहने के लिए जागरूक करते हैं और अच्छे संस्कार देने के लिए माता पिता को प्रेरित करते हैं कि वे अपनी औलाद ओं को संतानों को अच्छे संस्कार दें बाबा जयगुरुदेव ने कहा था कि मेरा संदेश सुनकर तुम अपना मुंह बंद रखना बल्कि मेरे संदेश को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है और समाज में अगर रामराज लाना है तो शाकाहारी बनना होगा बाबा के संदेश को जन जन के जीवन में उतारना ही हमारा मुख्य उद्देश्य ।