बरेली के थाना भमोरा के गांव बल्लिया निवासी शेखर गुप्ता अपनी पत्नी रिशु गुप्ता दो पुत्री सान्वी गुप्ता ,भाग्य गुप्ता के साथ अपने गांव बल्लिया से बरेली बाइक से आ रहे थे सरदार नगर चौकी के पास पीछे से पिकअप ने टक्कर मार दी जिसमे रिशु गुप्ता की घटना स्थल पर मौत हो गई पति शेखर गुप्ता बच्चे सान्वी गुप्ता ,भाग्य गुप्ता तीनो घायल हो गए टक्कर लगने के बाद पिकअप भाग गई मोके पर पहुची पुलिस ने शेखर के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी परिजन मोके पर पहुचे मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया घायलो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया पत्नी रिशु को जिला अस्पताल पहुचाया जहाँ डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव पोस्टमार्टम को भेजा