Bareilly News : बरेली की जनता को मिलेगी जाम से निजात, जल्द शुरू होगा महादेव पुल,

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बरेली को नाथ नगरी के रूप में स्थापित करने की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है इसी के तहत शहर में जल्द नाथ महोत्सव कराए जाने की योजना कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर अधिकारियों ने बनानी शुरू कर दी है नाथ महोत्सव में एक साथ 10000 डमरू बजाए जाएंगे नाथ नगरी में डमरू की धुन गूंजेगी, शहर में भगवान भोलेनाथ के साथ प्रमुख मंदिर हैं जिस कारण इसे नाथ नगरी नाम दिया गया है

शहर को धार्मिक पैटर्न के रूप में विकसित करने और सनथ मंदिरों को एक साथ जोड़ने के लिए नाथ कैडोर को मंजूरी शासन से मिल चुकी है इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने टेंडर निकाल दिए हैं

जल्द काम शुरू होगा, जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है महोत्सव के दौरान हजारों डमरू लोगों को बांटे जाने की उम्मीद है नगर में नाथ नगरी के भजन गूंजेंगे और साथ ही साथ पैदल मार्च भी निकलने की योजना बनाई जा रही है, नाथनगरी महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की योजना बनाई जा रही है..

शहर में के विकास को गति देने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक आज कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में की जाएगी जिसमें 2400 करोड रुपए के बजट पर मंथन होगा इसी के साथ बदायूं रोड पर प्रस्तावित नाथ धाम आवासीय योजना को भी धरातल पर उतरने के लिए चर्चा होगी साथ ही साथ अवैध कॉलोनी को अधिकृत करने का मुद्दा भी मीटिंग में उठ सकता है

लखनऊ,मुरादाबाद समेत अन्य विकास प्राधिकरण में अनाधिकृत कॉलोनी में मानचित्र स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद BDA पर भी दबाब बढ़ गया है इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा आज मीटिंग में होने की संभावना है इसके लिए लगातार बिल्डर शासन में पैरवी भी कर रहे हैं

बीडीए ने नाथ कॉरिडोर निर्माण के लिए खाका खींचना शुरू कर दिया है। बाबा त्रिवटीनाथ, मढ़ीनाथ और बनखंडीनाथ मंदिरों तक पहुंचने के लिए नाथ कॉरिडोर के रास्ते में आने वाले अड़चनों को दूर करने के लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर बीडीए ने अवैध निर्माण को चिन्हित करना शुरू कर दिया है।

कई निर्माणों पर निशान भी लगाए जा रहे है। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार के निर्देशन में टीम ने कई स्थानों पर अवैध निर्माण बाधक होने की दशा में लोगों को अल्टीमेटम भी दिया है।

जल्द ही बदलेगी बरेली की सूरत

जल्द ही बरेली की सूरत बदल जाएगी। नाथों से ही बरेली की पहचान होगी। जिले में प्रवेश करने से पहले ही भगवान भोलेनाथ के प्रतीक आप को नाथ नगरी का अहसास करा देंगे। शहर को एक नई पहचान मिलेगी

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: