Bareilly news : पुलिस अधीक्षक द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु पेट्रोलिंग की गयी
आज दिनाँक 21.07.22 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी नवाबगंज , प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज व पुलिस बल के साथ थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत फुट पेट्रोलिंग की गयी ।
फुट पेट्रोलिंग के दौरान आम जनता व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा की भावना को जागृत किया गया । सुरक्षा की दृष्टि से चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात • पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुये यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात थाना नवाबगंज व थाना हाफिजगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क , सीसीटीएनएस थाना कार्यालय , शस्त्रागार , थाने में कर्मचारियों की बैरक आदि को चैक किया गया एवं अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुए उनके रखरखाव व साफ – सफाई का जायजा लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली प्रत्येक बीट में 02 पुलिस कर्मी बाजार खुलने व बंद होने के समय जरुर भ्रमणशील रहें । बीट में जाकर जनसंवाद करें ।