Bareilly News : पति ने पत्नी की नाक काटी, एसएसपी से की शिकायत
बरेली। बबली पत्नी विजयंपाल निवासी डोहर थाना बारादरी की है उसकी ससुराल कल्याण राठ पुर थाना देवरनिया में है
उसका पति आय दिन दहेज़ का लालच में मारा पीटी करता था उसका जेठ भगवत सरन सास सत्यवती, जेठानी नेहा,शकुंतला, और माया नन्द नंदोई पप्पू मिलकर बबली की प्रताड़ित करते और दहेज़ की मांग करते चले आरहे है बबली का आरोप है कि उसके पति विजय पाल ने चाकू से गर्दन पर हमला किया तो चाकू उसकी नाक पर लगा और नाक काट गई 4 दिसम्बर को भी ससुराल वालों ने बबली को रास्ते मे घेरा और धमकी दी बबकी से एसएसपी से न्याय की गुहार करते हुए आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की है।