Bareilly News : डीएम के निरीक्षण से बीएसए ऑफिस में हड़कंप, टीचर सस्पेंड
बरेली। डीएम रविंद्र कुमार के निरीक्षण में बीएसए ऑफिस में सहायक अध्यापक बिना परमिशन अपना कार्य कराते मिले। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
सभी अधिकारी व कर्मचारी को चेतावनी दी अगर कोई भी बिना परमिशन, अवकाश के ऑफिस में पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस स्कूल के सहायक अध्यापक पर हुई कार्रवाई
डीएम रविन्द्र कुमार ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण के समय ब्लॉक भुता के प्राथमिक विद्यालय बरकतपुर के सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार सिंह बिना अवकाश और अनुमति के जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में अपना कार्य कराते पाए गए।
डीएम ने उनको सस्पेंड करने के निर्देश दिए। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोई भी शिक्षक अपने निजी कार्य से बिना अवकाश या अनुमति के जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय नहीं आएंगे। यह हिदायत सभी शिक्षक को दे दी जाएं।
इनवर्टर की बैटरी को सुरक्षित स्थान पर रखवाया
डीएम ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को देखा। कार्यालय में साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने इनवर्टर की बैटरी को बाहर देखकर सुरक्षित स्थान पर रखने के भी निर्देश दिए। जिससे कोई दुर्घटना न हो सके। निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन