Bareilly News : आरसीसी रोड खोदने का किया विरोध युवक ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार

बरेली । थाना आंवला के ग्राम कलिया के रहने वाले भानु प्रताप सिंह समाजसेवी ने जिलाधिकारी को शिकायत में बताया मेरे गांव में ठेकेदार मनीष कुमार जो अपनी दबंगई से आरसीसी रोड को खुदवा दिया है

उसमें कई बच्चे स्कूल के और मैं भी चोटिल हो चुका हूं जब मैं ठेकेदार से इसकी शिकायत करता हूं तो वह अनसुना कर देता है इसीलिए मैंने आज जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

#allrightsmagazone, #justice_prayer_dmbareolly