Bareilly News : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एवं उत्पाद वित्त पोषण योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
बरेली, 02 नवम्बर। संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (MYSY) तथा एक जनपद एवं उत्पाद वित्त पोषण (ODOP) ऋण योजना के आवेदन पत्र जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 20 नवम्बर, 2022 तक भरे जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एमवाईएसवाई अन्तर्गत सेवा/उद्योग क्षेत्र हेतु क्रमशः 10 लाख रुपए एवं 25 रुपए अधिकतम परियोजना लागत हो सकेगी, जबकि ओडीओपी योजना अन्तर्गत उद्योग/सेवा/व्यापार क्षेत्र में अधिकतम परियोजना लागत 2 करोड़ रुपए निर्धारित हैं। योजनाओं हेतु योग्यता व अन्य नियम व शर्तें आवेदन भरते समय पोर्टल पर देखी जा सकती हैं तथा अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही श्री कौशल श्रीवास्तव मो0नं0 8447142678, श्री अभिषेक वर्मा मो0नं0 9897571080 एवं श्री महेन्द्र पाल मो0नं0 7351035580 से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।