Bareilly News : बाइक में पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर एक की मौत दो घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- ग्राम भंगा के रहने बाले प्रताप सिंह के घर से वापस आते समय थाना देवरिया क्षेत्र में गरगइआ बकैनिया पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी
जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एक की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया डॉक्टर ने एक को म्रत घोषित कर दिया । थाना बहेड़ी के गांव मकरूका निवासी चरण सिंह ने बताया उसका भाई दीपक और उसके साथ में कुँवर सेन तेजपाल गांव भंगा गए थे । प्रताप सिंह की बेटी का गोद का कार्यक्रम था वहां से दावत खाकर वापस आ रहे थे । थाना देवरिया क्षेत्र में गरगइआ बकैनिया पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जब से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । पेट्रोल पम्प के पास खड़े लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार बालो को सूचना दी तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया 2 को निजी अस्पताल पहुंचाया दीपक को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया दीपक की पत्नी शिवानी का रो रो कर बुरा हाल है दीपक का 6 माह का एक बेटा है पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।