Bareilly news : चुनावी रंजिश में दबंगों ने घर में आग लगाई
आंवला थाना क्षेत्र के ग्राम गोठा खंडवा के ज्ञान सिंह पुत्र होतेलाल ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया है गांव के दबंग लोग जिला पंचायत के चुनाव को लेकर प्रार्थी के परिवार से रंजिश मान गए थे
जिसको लेकर आज उन्होंने प्रार्थी के मकान मैं आग लगा दी जिसमें उसका भारी नुकसान हुआ है जिसकी सूचना प्रार्थी ने 112 नंबर पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव के 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है जिनमें ओमवीर दीपक नवल किशोर बबलू वह श्याम बाबू पर भारत 452, 323, 504, 147 वा 436, में मुकदमा दर्ज किया है
आंवला (बरेली) से राग़िब खान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !