Bareilly News : एक दिवसीय माटी कला जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

#उ0प्र0_माटी_कला_बोर्ड #जागरूकता_कार्यक्रम

बरेली, 25 सितंबर। उ0प्र0 माटी कला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं क्रियाकलापों से जन सामान्य को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से विपणन विकास सहायता योजनान्तर्गत वनखंडी नाथ मंदिर रोड, निकट हनुमान मंदिर, अजय टेंट हाउस के सामने, जोगी नवादा में आज एक दिवसीय माटी कला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित प्रजापति समाज के लगभग 300 व्यक्तियों, बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना,

निशुल्क माटी कला टूल किट्स वितरण योजना, 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण, 03 एवं 07 दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण, मण्डल स्तरीय माटी कला पुरस्कार वितरण, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, निशुल्क मोल्ड वितरण व निशुल्क मिट्टी की खुदाई हेतु पट्टों का आवंटन से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के साथ-साथ बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक प्रपत्रों सहित समस्त जानकारी दी गयी।

जागरूकता कार्यक्रम में मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिनिधि श्री अनिल कुमार सक्सेना, मा0 पार्षद श्री प्रेमशंकर राठौर, एल0डी0एम0 बैंक ऑफ बड़ौदा श्री वी0के0 अरोड़ा, ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग बरेली कालेज के प्रोफेसर श्री आनन्द बिहारी लाल, सचिव श्री रामसेवक प्रजापति, अध्यक्ष महाराजा दक्ष प्रजापति कल्याण समिति श्री रामसिंह प्रजापति सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अजय पाल ने दी है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: