Bareilly News:बुधवार को नगर निगम की टीम ने स्टेडियम रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
बुधवार को नगर निगम की टीम ने स्टेडियम रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इससे एक दिन पहले नगर निगम की टीम लाल निशान बना कर अतिक्रमण की जगहों को चिह्नित कर गई थी।आज टीम ने पहुच कर जेसीबी से अतिक्रमण को हटा दिया।यह अभियान नगर आयुक्त जे सैमुअल पाल के निर्देश में चलाया जा रहा है।आने बाले दिनों में बारिश से जल भराव की समस्या न हो जिसको लेकर इस अभियान ने तेजी पकड़ ली है।इस बीच खालसा ट्रेडर्स नाम के दुकानदार की सरिया सड़क पर पड़ी थी जिसको जब नगर निगम की टीम हटाने लगी तो वियापरी की अतिक्रमण प्रभारी से झड़प हों गई।इस वीच नगर निगम के उपसभापति अतुल कपूर का फोन आने से दुकानदार पेर 15 हजार का जुर्माना डाला गया।