: BAREILLY NEWS-ज़िला कांग्रेस कमेटी की ओर से अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर भोजीपुरा विधानसभा में पदयात्रा निकाली गई ।

बरेली – ज़िला कांग्रेस कमेटी की ओर से अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आज भोजीपुरा विधानसभा में अभय पुर से लेकर दोहरिया पचधौरा सप्ताहिक बाज़ार तक पदयात्रा निकाली गई ।
आज़ादी की लड़ाई के समय जो नारा दिया गया था अंग्रेज़ो गद्दी छोड़ो आज आज़ाद भारत में सत्तासीन भाजपा की जनविरोधी सरकार केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारे जो जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है बढ़ती हुई महंगाई बढ़ती , बेरोज़गारी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, डीज़ल, पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर में हो रही लगातार मूल विरधी, किसानों का शोषण, जनसमस्याओं आदि को लेकर हल्ला बोल भाजपा गद्दी छोड़ , गद्दी छोड़ मार्च निकाला गया जो अभयपुर से शुरू होकर दोहरिया पचधौरा सप्ताहिक बाज़ार पर जाकर सभा में बदल गया । भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च को अभयपुर से पार्टी का झंडा दिखाकर ज़िला पंचायत के पूर्व सदस्य सरदार खा और कांग्रेसी नेता सुनील मनचंदा ने शुरुआत कराई । कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सक़लैनी ने की ! कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ,पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा की बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार अबकी बार मोदी सरकार आदि नारे देकर केंद्र और उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई भाजपा की सरकारो के सत्तासीन होते हैं आज महंगाई आसमान छू रही है महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं किसानों का उत्पीड़न हो रहा है बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है डीज़ल पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में हर महा मूल्य वृद्धि हो जाती है ग़रीब ,मज़दूर छोटे व्यापारी फड,खोखे वाले आज सभी परेशान हाल है इस करोना कॉल मे उनकी ना तो कोई सुनवाई हो रही है और ना ही कोई मदद हो रही है सिर्फ बड़ी-बड़ी हवा हवाई घोषणाएं हो रही है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सक़लैनी ने कहा कि आज क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा गद्दी छोड़ो का नारा देकर केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों को उखाड़ फेंकने का अभियान शुरू कर दिया जिस तरह आज़ादी की लड़ाई में देशवासियों ने क्रांतिकारियों ने नारा दिया था अंग्रेज़ो गद्दी छोड़ो आज देश वासियों ने इस जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ़ कांग्रेस के साथ बिगुल फूंका है कि भाजपा गद्दी छोड़ो ,गद्दी छोड़ो ईस अभियान की शुरुआत आज से हो चुकी है और जब तक हम भाजपा को गद्दी से नहीं उतार देंगे तब तक यह अभियान चलता रहेगा ! आज महंगाई की मार से सभी वर्ग परेशान हैं ग़रीबों को, मज़दूरों को ,इस महंगाई ने प्रताड़ित करके रख दिया है उस के बाद भी इस गूंगी बहरी भाजपा की सरकार के कानों में ना तो बेरोज़गारों की, ना तो किसानों की, ना छोटे व्यापारियों की ,ना ग़रीबों की ,कोई आवाज़ उसको सुनाई नहीं दे रही है वह सिर्फ़ लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन घोषणाएं कर उलझाए रखना चाहती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा हर वर्ग जाग गया है और आगामी विधानसभा चुनावों में वह इस जन विरोधी भाजपा सरकारों को सबक सिखाएगा । उपस्थित कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार , पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य सरदार खा, कांग्रेसी नेता सुनील मनचंदा, ज़िला महासचिव ज़िया उर रहमान,यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट ,आदित्य सिंह ,रामानंद कोली, गौस मोहम्मद, अंजुम ख़ानम ,दिलशेर ख़ान,आसिफ़ ख़ान, डॉक्टर मोहम्मद अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित है ।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: