बरेली । थाना नवाबगंज क्षेत्र ग्राम पितांबरपुर के रहने वाले प्रकाश गंगवार ने बताया हमारे ग्राम सभा में प्रथामिक पाठशाला की भूमि पर अवैध रूप से गांव के दबंग जागरण लाल द्वारा कब्जा किया गया है
जिसमें नेपाल की भी मिलीभगत है नेपाल से कब्जा हटाने की बात की तो लेखपाल ने हमें जवाब दिया कि तुम लोगों को अब ज्यादा ही देश भक्ति आ गई है अब भूमि खाली नहीं होगी जो करना है कर लो।